छोटी सी ड्रेस और सिंडरेला स्टाइल की चोटी में छाईं 22 साल की Anushka Sen, वायरल हुआ VIDEO
अनुष्का सेन (Anushka Sen) हाल ही में एक इवेंट के दौरान स्पॉट हुईं तो एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस दिल हार बैठे. सिर्फ 22 साल की उम्र में अनुष्का ने करोड़ों का घर खरीदा है. इतना ही नहीं महंगी गाड़ियां और लग्जरी लाइफ जीती हैं अनुष्का. अनुष्का सेन की नेट वर्थ 14 से 16 करोड़ तक है. देखें क्यूट सी एक्ट्रेस का सिजलिंग स्टाइल. वायरल हुआ वीडियो..............................................................