`चोली के पीछे क्या है` पर 22 साल की लड़की का डांस देख हिला सबका दिमाग, लोग बोले- इसने तो माधुरी को फेल कर दिया
90 के दशक में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म खलनायक के सभी गाने हिट रहे. हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा हुई माधुरी पर फिल्माए गाने चोली के पीछे की. आज भी ये गाना डांस लवर्स की लिस्ट में टॉप पर आता है. अब इसी सुपरहिट गाने पर एक लड़की ने बेली डांस करके लोगों का दिल जीता है.