`जले` पर इस खूबसूरत लड़की का डांस देख मचल उठा लोगों का दिल, कहा- सपना चौधरी से अच्छा नाची छोरी
सपना चौधरी के गाने ऐसे होते हैं कि हर किसी का थिरकने का मन करता है. वहीं, उनका नया गाना जले सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एक खूबसूरत लड़की सपना के इसी गाने पर डीजे पर जबरदस्त छुमके लगाती नजर आ रही है. आप भी देखें लड़की का गदर डांस जो काफी वायरल हो रहा है.