22 साल की लड़की ने काला सूट पहन किया कोठे ऊपर कोठरी मैं उसपे रेल चला दूंगी...पर घणा सुथरा डांस, 3 दिन में ही सुपरहिट हुआ वीडियो
Ladki ka dance: 22 साल की लड़की का हरियाणी फेमस गाने कोठे ऊपर कोठरी मैं उसपे रेल चला दूंगी पर इतना प्यारा और लाजवाब डांस देखकर आप भी खिल उठेंगे. इस लड़की ने काला पटियाला सूट पहनकर उछल-उछलकर इतने जबरदस्त मूव्स किए हैं कि सपना ने देख लिया तो तारीफ करेंगी. इस लड़की का ये वीडियो अबतक 15 मिलियन व्यूज ले चुका है. लड़की का डांस बड़े-बड़ों को टक्कर दे देता है.