रिवीलिंग ड्रेस पहन बिजली बन लाल गाड़ी से उतरीं 23 साल की Palak Tiwari, खूबसूरती देख हैरान रह गए फैंस
Palak Tiwari: 23 साल की पलक तिवारी ने रेड रिवीलिंग ड्रेस में बिजली गिराई हैं. पलक लाल गाड़ी में से इतने खूबसूरत अंदाज में उतरीं कि देख लोगों की सांसें ही थम गई. पलक का ये अंदाज देख फैंस उम्र ही भूल गए. इत्ती सी उम्र में ऐसे जलवे आपको भी हैरान कर देंगे. देखिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की गर्लफ्रेंड का ये अंदाज. देखें वीडियो....................................