खुलेआम इतना डीपनेक टॉप पहन निकलीं Palak Tiwari तो जैकेट का सहारा लेकर ढकना पड़ा, देख लोग बोले- दीदी मत पहना करो
पलक तिवारी (Palak Tiwari) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पलक ने काफी डीपनेक ड्रेस पहनकर अंधेरी रात में पैप्स के सामने आईं तो देखकर लोग बोले बहन छिपाना ही है तो पूरे कपड़े पहन लेतीं तो दूसरे यूजर ने लिखा दीदी मत पहना करो ऐसा. सोशल मीडिया पर लोगों ने मिक्स रिएक्शन दिया है.