फॉर्मल कपड़े पहन एयरपोर्ट पहुंचीं 23 साल की Palak Tiwari, चुलबुले अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Palak Tiwari Video: पलक तिवारी का नया वीडियो देख फैंस भी उनके चुलबुले अंदाज पर फिदा हो गए. दरअसल, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं पलक तिवारी ने फॉर्मल ड्रेस कोड फॉली किया. पलक ने सिंपल मेकअप और खुले बालों से अपने लुक को ज्यादा खूबसूरत बनाया. पलक तिवारी का इतना क्यूट लुक देख हर कोई इम्प्रेस हो गया. देखिए श्वेता तिवारी की 23 साल की बेटी पलक का ये अंदाज.