23 साल की Palak Tiwari ने लाइट ग्रीन शर्ट और बूट कट जींस में एयरपोर्ट पर मारी धांसू एंट्री, लहराते बाल और फिगर देख दीवाने हो जाएंगे
Palak Tiwari Airport Look: पलक तिवारी 23 की उम्र में जबरदस्त फिगर फ्लॉन्ट करते हुए एयरपोर्ट पर ऐसी एंट्री मारती हैं कि पलक तिवारी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. लाइट ग्रीन शर्ट पर बूट कट जींस पहन पलक ने हुस्न की बिजलियां गिराई हैं. देखें पलक का ये वीडियो...................................