24 की उम्र में ऑरेंज ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन Palak Tiwari ने ली ग्लैमरस एंट्री, खूबसूरती देख एक ही जगह अटकी फैंस की नजर
Palak Tiwari Video: 24 साल की पलक तिवारी का खूबसूरत अंदाज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. एक इवेंट में ऑरेंज कलर की ऑफ शॉल्डर ड्रेस पहन पहुंचीं पलक बला की खूबसूरत लग रही हैं. पलक को देख सभी की नजरें एक ही जगह टिक गई. पलक बेहद ही सुंदर हैं और फिल्मों में भी डेब्यु कर चुकी हैं. किसी का भाई किसी की जान...सलमान खान की फिल्म में पलक का बेहद ही खूबसूरत सा किरदार था. देखें ये वीडियो............................................................