मालदीव्स में बॉयफ्रेंड Ibrahim Ali Khan संग मस्ती करते दिखीं Palak Tiwari, सिजलिंग स्टाइल से फैंस को किया इम्प्रेस
आकांक्षा Sat, 16 Nov 2024-1:30 pm,
Palak Tiwari Video: 24 साल की पलक तिवारी (Palak Tiwari) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं. पलक तिवारी बॉयफ्रेंड इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के संग मालदीव्स में इन्जॉय कर रही हैं. पलक ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. पलक का ये अंदाज देख फैंस भी इम्प्रेस हो गए. देखें वीडियो.................................................