टाइट बॉडी हगिंग ड्रेस पहन भाई Aryan Khan के साथ पोज देते दिखीं Shah Rukh Khan की लाडली Suhana Khan, फिगर से हटेगी नजर
Suhana Khan: शाहरुख खान की लाडली सुहाना देख दिन ब दिन बेहद ही सुंदर होती जा रही हैं. अब हाल ही में एक इवेंट में नजर आईं तो सुहाना को देख लोग नजरें नहीं हटा पाएं. टाइट बॉडी हगिंग ड्रेस में फिगर फ्लॉन्ट करते हुए सुहाना खान ने कैमरे के सामने एक से एक पोज दिए. सुहाना का ये अंदाज देख हर कोई उनपर लट्टू हो गया. देखें शाहरुख की 24 साल की बेटी का ये लुक.