26 साल की Sara Tendulkar ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पिकनिक वीडियो, मासूम सी आवाज सुन हटा नहीं पाएंगे अपनी नजर
Sachin Tendulkar video: 26 साल की सारा तेंदुलकर जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही मासूम भी हैं. सारा तेंदुलकर ने अब इंस्टाग्राम पर बेहद ही क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें सारा अपनी फ्रेंड्स के साथ पिकनिक करते हुए नजर आ रही हैं. सारा का ये अंदाज देख आप भी उनकी क्यूटनेस पर दिल हार जाएंगे. इतना ही नहीं सारा की आवाज सुन तो फैंस लट्टू ही हो गए. देखें वीडियो..........................................................