ताज होटल के सामने लाल अनारकली सूट पहनें 3 लड़कियों ने किए `तबाह हो गए` पर शानदार स्टेप्स, डांस देख शब्द कम पड़ जाएंगे
3 Women dance video: wow-wow!!!!! सोशल मीडिया पर 3 महिलाओं ने लाल अनारकली सूट पहनें श्रेया घोषाल के गाने 'तबाह हो गए' पर इतने खूबसूरत स्टेप्स किए जिसे देख तारीफ करते हुए आपके शब्द भी कम पड़ जाएंगे. जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखें................