`राधा कैसे न जले....` 3 सहेलियों ने AR Rahman के गाने पर नजाकत से किया बेहद ही खूबसूरत डांस, दिल हार जाएंगे
3 bffs dance video: 3 सहेलियों ने एआर रहमान के गाने 'राधा कैसे न जले' पर बेहद ही नजाकत से खूबसूरत सा डांस कर पब्लिक का दिल जीत लिया. देखिए एक-दूसरे के साथ कितने प्यार से लड़कियां नाचते हुए नजर आ रही हैं. ये ऑरिजनल वीडियो अबतक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.