New Born Crawling Video: 3 दिन की छोटी बच्ची लगी चलने-बोलने! मां ने बनाया वीडियो हुआ वायरल; देख बोले लोग- असंभव
New Born Crawling Video: सोशल मीडिया पर एक नवजात बच्ची का वीडियो खूब देखा जा रहा है. खास बात यह है कि जन्म के अगले ही दिन बच्चे ने ऐसी हरकत की, जिसे देखकर उसकी मां खुश हो गई, इस खास पल को उन्होंने कैमरे में रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया..