`कहीं आग लगे लग जावे...` गाने पर लड़कियों ने किया ऐश्वर्या राय बच्चन जैसा हूबहू डांस, एक्सप्रेशन देख मर-मिटे यूजर्स
इंस्टाग्राम पर 3 लड़कियों का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लड़कियों ने ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने कहीं आग लगे लग जावे.... पर शानदार डांस किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही लड़कियों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं, देखिए वीडियो........