`मटरू की बिजली का मन डोला..` गाने पर 3 लड़कियों ने किया जोरदार डांस, कमर की लचक देख लोग हुए फैन
सोशल मीडिया पर काफी सारे डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में 3 लड़कियों के डांस ने इंटरनेट पर धूम मचाया हुआ है. जिसमें लड़कियों ने बॉलीवुड गाने मटरू की बिजली का मन डोला... गाने पर धमाकेदार डांस किया है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दे रहे हैं, देखें वीडियो...............