3 साल की छोटी सी बच्ची ने गाया ऐसा गाना, बन गई इंटरनेट सेंसेशन; टैलेंट देख दिल पिघल जाएगा
3 year old singing video: 3 साल की छोटी सी बच्ची का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. बच्ची ने पियानो बजा रहे शख्स को अपनी पंसद के गाने की धुन बजाने के लिए बोला. ये गाना टाइटेनिक फिल्म का है. धुन बजते ही बच्ची ने इतने खूबसूरत तरीके से गाना गाया कि वीडियो वायरल हो गया और वीडियो पर 223 मिलियन व्यूज आ गए. आप भी देखिए ये वीडियो..........................................