दर्जी मार गया छापा पर 3 साल की बच्ची ने सड़क पर मचाया बवाल, लोग बोले- इससे तो प्यार हो गया
हरियाणवी गाने काफी फेमस होते हैं. हर उम्र के लोग इनपर डांस करना पसंद करते हैं. वीडियो में इस छोटी सी बच्ची ने हरियाणी गाने लिया सूट का जिसने नापा पर ऐसा गजब डांस किया है कि देखने वाले इसके फैन हो गए. डांस के साथ-साथ बच्ची के कमाल एक्सप्रेशन भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. आप भी देखें ये क्यूट वीडियो