`लिया सूट का जिसने नापा` गाने पर 3 साल की बच्ची ने दिए गजब एक्स्प्रेशन, लोग बोले- ये सपना का काम बिगाड़ेगी
आज कल छोटी-छोटी बच्चियों का टैलेंट बड़े-बड़े लोगों पर भारी पड़ रहा है. अगर यकीन ना हो तो ये वीडियो देखिए जिसमें एक बहुत ही छोटी बच्ची हरियाणी गाने पर इतना शानदार डांस करती है कि लोग हैरान हो जाते हैं. डांस के साथ-साथ बच्ची के एक्स्प्रेशन भी कमाल के हैं. इस उम्र में बच्ची का ऐसा डांस देखकर सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. देखें