`लिया सूट का जिसने नापा` गाने पर 3 साल की बच्ची ने दिए जहर एक्स्प्रेशन, लोग बोले- सपना की छुट्टी कर देगी ये
आज-कल के बच्चे इतने टैलेंटेड होते हैं कि बड़ों-बड़ों को पीछे छोड़ देते हैं. सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी बच्चियों के डांस वीडियो काफी वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.छोटी बच्ची हरियाणवी गाने लिया सूट का जिसने नापा पर इतना गजब डांस करती है कि वायरल ही हो गई. बच्ची के एक्स्प्रेशन भी इतने कमाल हैं कि लोग तारीफ कर रहे हैं. छोटी सी उम्र में बच्ची का ऐसा डांस देख आप भी तारीफ करेंगे. देखे