सपना चौधरी के गानों पर कोई डांस करे और वो हिट न हो ये तो हो ही नहीं सकता जनाब. अब इस छोटी सी बच्ची ने सोशल मीडिया पर बवाल काट दिया है. बैक टू बैक हरियाणवी गानों पर ऐसे झन्नाटेदार स्टेप्स किए कि देखने वालों ने भी जमकर मारी सीटियां और तालियां हुआ गदर बवाल.