3 साल की बच्ची ने किया `फिलिंग ते भरा मेरा दिल` पर जोरदार डांस, एक्सप्रेशन और स्टेप्स के आगे अच्छी-अच्छी हीरोइन भी फेल
छोटी सी बच्ची ने यूट्यूब पर मचाया हंगामा. हरियाणवी गाने फिलिंग्स पर जबरदस्त डांस किया है. बच्ची का ये मजेदार डांस यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. आप भी देखिए झन्नाटेदार स्टेप्स खूब हुए वायरल. बड़ी-बड़ी हीरोइन्स भी हो जाएंगी फेल.