3 साल की बच्ची ने किया सपना चौधरी को फेल, डांस देख बड़े-बड़े शुमार भी हट गए पीछे
Little Girl Dance: शादियों को लेकर बच्चे कुछ ज्यादा ही खुश होते हैं. इसी तरह का एक शादी से निकला वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में 3 साल की छोटी बच्ची बहुत खूबसूरत डांस करते हुए दिखाई दे रही है. इस डांस को देखकर हर कोई यही बोल रहा है कि बच्ची के आगे तो सपना चौधरी भी फेल है. आप भी इस डांस वीडियो को देखकर बच्ची की तारीफ करेंगे. यूजर्स को यह वीडियो इतना भा रहा है कि इस पर व्यूज और कमेंट का सिलसिला लगातार बना हुआ है.