बॉस लुक में आईं 31 साल की Alia Bhatt, व्हाइट टॉप पर जैकेट पहन दिखीं हद से ज्यादा खूबसूरत; मदहोश कर देगा वीडियो
Alia Bhatt Video: 31 साल की न्यू मॉम आलिया भट्ट का नया अवतार सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. आलिया भट्ट बॉस लुक में फैंस के बीच तबाही मचा रही हैं. एक्ट्रेस ने व्हाइट टॉप के ऊपर ब्लैक जैकेट और ट्राउजर पहना है. नीचे आलिया ने जूते कैरी कर लुक में चार चांद लगा दिए. ये आउटफिट काफी कंफी और सुंदर लग रहा है. आप भी देखिए वीडियो...................................................