ब्लू ब्लेजर में टिप-टॉप बनकर निकलीं Alia Bhatt से टकराया पुराना फैन, हाथ जोड़कर जो किया दिल छू लेगा वीडियो
Alia Bhatt Viral Video: 31 साल की आलिया भट्ट टिप-टॉप बनकर ब्लू ब्लेजर पहन इतने खूबसूरत लुक में नजर आईं. जैसे ही इवेंट से निकलीं आलिया भट्ट तो उनसे एक पुराना फैन टकरा गया. जिसके साथ आलिया बेहद ही बिंदास अंदाज से मिलीं. आलिया भट्ट का ये अवतार देख आप भी उनकी तारीफ करेंगे. दिल छू लेगा आलिया का ये वीडियो.............................................