गुलाबी सूट पहन करोड़ों की गाड़ी से उतरीं Alia Bhatt, बिना मेकअप के चेहरा देख मासूमियत पर फिदा हो गए फैंस
Alia Bhatt traditional look: राहा कपूर की 31 साल की मॉम आलिया भट्ट ने गुलाबी सूट में गाड़ी से निकलकर ऐसी एंट्री मारी कि आलिया की खूबसूरती पर लाखों कुर्बान हो जाए. आलिया भट्ट बेहद ही मासूम और प्यारी लग रही हैं. आलिया का ये अंदाज देख लोग लट्टू हो गए. वीडियो में आप भी देखिए.....................