बुक लॉन्च में येलो फ्लोरल ड्रेस पहन पहुंचीं 31 साल की Alia Bhatt, खूबसूरती देख एक बच्ची की मां हैं अंदाजा नहीं लगा पाए फैंस
Alia Bhatt Book Launch: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बच्चों के लिए एक किताब लिखी है. किताब का नाम है स्टोरीटेलिंग (Storytelling) . अपनी बेटी राहा (Raha Kapoor) के लिए भी आलिया की ये खास पेशकश है. लेकिन, 31 साल आलिया जब इवेंट में पहुंचीं तो उनका अंदाज देख कोई ये नहीं कह सकता कि वो एक बच्ची की मां है. कमेंट्स में फैंस ने लिखा ये तो खुद बच्ची लगती हैं. आप भी देखिए राहा कपूर की मदर का ये खूबसूरत वीडियो.