व्हाइट टॉप पर जैकेट पहन सिंपल लुक में बहन के साथ दिखीं Alia Bhatt, चेहरा देख हटाए नहीं हटा पाएंगे अपनी नजर
Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट 31 साल की हैं और एक खूबसूरत सी बेटी की मां भी हैं. आलिया भट्ट हाल ही में अपनी बहन के साथ नजर आईं तो आलिया का सिंपल और नो मेकअप लुक देख फैंस एक्ट्रेस के चेहरे से अपनी नजरें हटाए नहीं हटा पाए. आलिया भट्ट का इतना किलर लुक देख आप भी पिघल जाएंगे. दूध जैसी सफेद आलिया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए................................