31 साल की `पंजाब दी कैटरीना` अका Shehnaaz Gill ने एंब्रॉयडरी सूट में लगाया ग्लैमर का तड़का, इंटरनेट पर वीडियो ने मचाई खलबली
31 साल की 'पंजाब दी कैटरीना' ने ताजा खबर की स्क्रीनिंग में एंब्रॉयडरी सूट पहन एंट्री मारी. शहनाज गिल प्लाजो हैवी दुपट्टे में बला की खूबसूरत लग रही हैं. कई फिल्मों और बिग बॉग शो से फेमस हो चुकी शहनाज गिल का ये वीडियो इंटरनेट पर खलबली मचा रहा है. देखिए इतनी सुंदर एक्ट्रेस का ये वीडियो. फैंस ने कमेंट्स पर लिखा- प्यारी लग रही है.