मैक्सी ड्रेस पहन Lake किनारे इठलाती दिखीं Neha Sharma, खूबसूरती देख नजरें नहीं हटा सके फैंस
नेहा शर्मा (Neha Sharma) का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में नेहा लेक किनारे बैठकर बेहद ही सिजलिंग मैक्सी ड्रेस में वीडियो बना रही हैं. नेहा शर्मा का ये देख फैंस भी अपनी नजरें हटाए नहीं हटा पा रहे.