ब्लू डिजाइनर आउटफिट में Neha Sharma ने कराया टेम्पटिंग फोटोशूट, बॉसी लुक से इंटरनेट पर लगा दी आग
37 साल की नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने हाल ही में अपना सिजलिंग फोटोशूट करवाया है. नेहा शर्मा ने डिजाइनर ब्लू आउटफिट में कैमरे के सामने इतने किलर पोज दिए कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. नेहा शर्मा का अंदाज और बॉसी लुक इंटरनेट पर आग लगा रहा है. आप भी देखिए.