37 साल की Sonakshi Sinha ने रेड धोती-ब्लेजर में ली स्वैग वाली एंट्री, स्माइल देख दिल दे बैठेंगे आप
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में पैप्ड हुईं तो उनके स्टाइल पर उनके चाहने वाले फिदा हो गए. रेड धोती ड्रेस पर खुले बाल और ट्रांसपेरेंट हील्स में सोनाक्षी का ये लुक देख आप दिल हार बैठेंगे. सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद कम ही अकेले दिखाई देती हैं. अब नजर आईं तो लोगों को उनका ये वीडियो काफी पसंद आया. आप भी देखिए.................................................................