नीले सूट पर दुपट्टा ओढ़े कातिलाना लुक में दिखीं Mouni Roy, फिटनेस और सादगी देख लट्टू हुए लोग; VIDEO
मौनी रॉय (Mouni Roy) 39 साल की हो गई हैं और अपनी फिटनेस से लोगों को खूब इम्प्रेस भी करती हैं. अब मौनी रॉय प्लाजो सूट पर दुपट्टा ओढ़े दिखाई दीं. मौनी रॉय का ट्रेडिशनल अंदाज देख आप भी तारीफ करेंगे. मौनी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें वीडियो..................................