Alia Bhatt के गाने `राधा तेरी चुनरी..` पर 4 बहनों ने किया बेहद ही लाजवाब डांस, किलर मूव्स देख फैन हो पब्लिक; वायरल हुआ वीडियो
Sister dance on alia bhatt song: सोशल मीडिया पर 4 बहनों ने आलिया भट्ट के गाने 'राधा तेरी चुनरी' पर इतना प्यारा डांस किया कि मूव्स देख पब्लिक भी इन बहनों की फैन हो गई. वायरल वीडियो में देखिए लड़कियों का ये शानदार डांस. अबतक 17 मिलियन व्यूज ले चुका है. यूट्यूब पर भी ये वीडियो बवाल काट रहा है. आप भी देखिए वीडियो..........................