4 साल की प्यारी सी बच्ची ने किया `गाम की बहूआ के मैं कसूती खटकूं` पर गजब डांस, एक्सप्रेशन में सपना-गोरी नागोरी भी फेल
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानों पर क्यूट सी बच्ची के कई डांस वीडियोज खूब वायरल होते रहते हैं. ये बच्ची अपने प्यारे से मूव्स के साथ लोगों को ऐसा दीवाना बनाती है कि हर कोई देखता रह जाता है. इस बच्ची का नाम दीशू है और ये बच्ची हरियाणा के गुरुग्राम की है. दीशू अजय हुड्डा (Ajay Hooda) के साथ स्टेज पर डांस करके फेमस हुई थी. इस गुड़िया ने पलती कमर तेरी न्यू हाले पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वालों ने भी बलाएं ले ली. आप भी देखिए ये छोटा सा वीडियो.