`पतली कमर` पर 4 साल की छोटी सी बच्ची का डांस देख हिल गया पूरा हरियाणा, कहा- ये बनेगी अलगी सुपरस्टार
सपना चौधरी के सभी गाने हिट होते हैं. उनका गाना पतली पतली कमर पर एक छोटी सी बच्ची ने इतना गजब का डांस किया कि लोग देखकर उसके फैन बन गए हैं. छोटी सी बच्ची का ऐसा डांस और एक्सप्रेशन देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. एक तो ये बच्ची बहुत ही ज्यादा क्यूट है दूसरा उसके एक्सप्रेशन भी कमाल हैं. सपना चौधरी के इस हिट गाने पर बच्ची ने डांस करके लोगों का खूब दिल जीता. आप भी देखें छोटी सी बच्ची का ये खूबसूरत डांस वीडियो