`पतली कमर मटकारी` पर 4 साल की बच्ची का डांस देख हिला दिमाग, लोगों ने कहा- सपना चौधरी इसके आगे टिक नहीं पाएंगी
हरियाणवी गानों की बात ही कुछ और होती है. सिर्फ यूपी और हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग हरियाणवी म्यूजिक के फैन हो चुके हैं. इसी वीडियो को देखिए जिसमें एक छोटी सी बच्ची पतली कमर मटकारी दामन में पर इतना शानदार डांस करती हैं कि लोग इसके फैन हो गए. लोग बच्ची के एक्प्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. आपकी क्या राय है?