छोटी-सी बच्ची ने गाया तोतली जुबान में हनुमान चालीसा, 33 सेकंड का वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Nov 07, 2023, 14:15 PM IST
सोशल मीडिया पर एक छोटी-सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी तुतलाती जुबान में हनुमान चालीसा गा रही है. जिसको देखने के बाद हर कोई वीडियो पर प्यार लुटा रहा है. यह वीडियो खास इसलिए भी क्योंकि प्यारी और तुतलाती आवाज में मासूमियत के साथ इसे गाया है.