Nora Fatehi के गाने `ओ साकी साकी रे` पर 4 साल की बच्ची ने लहंगा-चोली में किया जबरदस्त डांस, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल
Little Girl Dance: छोटी सी बच्ची ने नोरा फतेही के गाने 'साकी-साकी' पर अपने डांस मूव्स से बवाल काट दिया. बच्ची ने लहंगा-चोली में इतने धांसू और कमाल के मूव्स किए कि बच्ची की क्यूटनेस आपका दिल भी जील लेगी. वीडियो देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. देखें ये डांस वीडियो..........................