4 साल की छोटी सी बच्ची ने एआर रहमान के गाने `राधा कैसे ना जले..` पर किया बेहद खूबसूरत डांस, एक्सप्रेशन देख दीवानी हुई पब्लिक
Little girl cute dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने राधा कैसे ना जले गाने पर इतने क्यूट एक्सप्रेशन दिए कि वीडियो देख लोग दीवाने हो गए. बच्ची का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. छोटी राधा रानी बनी ये सुंदर कन्या अपने स्टेप्स और मासूमियत से पब्लिक का दिल जीत रहे हैं. देखें वीडियो........................