4 साल की क्यूट सी बच्ची ने `52 गज का दामन` पर किया धांसू डांस, एक्सप्रेशन देख सपना का सिर चकरा जाएगा
Cute Girl dance: सोशल मीडिया पर छोटी सी क्यूट सी बच्ची ने 52 गज का दामन पर बेहद ही बेहतरीन डांस किया है. इस बच्ची ने एक्सप्रेशन में हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को ही मात दे दी. वीडियो में इतने शानदार एक्सप्रेशन देखकर आपका सिर भी सपना के साथ-साथ चकरा जाएगा. इस प्यारी सी गुरुग्राम की बच्ची दीशू ने सबको अपना दीवाना बना रखा है. ये बच्ची एक से एक किलर स्टेप्स से यूट्यूब पर छा जाती है.