तेरे से पिंड छूट जागा तड़के फूफा लेवन आवेगा..पर 4 साल की क्यूट सी बच्ची ने किया डांस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड़ में छाया वीडियो
Cute Girl Dance Video: छोटी सी बच्ची ने सपना चौधरी के सबसे फेमस गाने तेरे ते पिंड छूट जागा तड़के फूफा लेवन आवेगा पर धमाकेदार डांस किया है. बच्ची ने सूट सलवार पहन एक से एक धमाकेदार मूव्स से लोगों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर इस लड़की का इतना प्यारा डांस देखकर आप भी खिल उठेंगे. छोटे-छोटे पैरों और हाथों की इतनी शानदार मूव्स से सपना चौधरी का डांस भूल जाओगे आप. यूट्यूब पर हो रहा है ट्रेंड.