`होगा तुमसे प्यारा कौन...` पुराने गाने पर 4 साल की बच्ची ने किए क्यूट स्टेप्स, एक्सप्रेशन के आगे फीकी पड़ गईं बड़ी-बड़ी हीरोइन
4 Year old cute girl dance: 4 साल की बच्ची ने पुराने जमाने के गाने 'होगा तुमसे प्यारा कौन...' पर इतने जबरदस्त स्टेप्स किए हैं कि डांस के आगे बड़ी-बड़ी हीरइनें फेल हो गईं. जी हां जनाब ये बच्ची इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है. @adorable_aanyaa नाम के इंस्टा हैंडल पर अपनी सभी रील शेयर करती हैं. लेकिन बच्ची का ये डांस वीडियो 5 मिलियन से ज्यादा लाइक ले चुका है. देखें वीडियो..............................