`बलम मेरा लहंगा ल्यादे ने` पर 4 साल की बच्ची ने मटकाई सपना से प्यारी कमर, कमाल एक्सप्रेशन से कर देंगी सबकी छुट्टी
4 साल की प्यारी सी बच्ची दीशू ने यूट्यूब पर फिर एक बार बवाल काट दिया है. दीशू ने हरियाणवी सुपरहिट गाने बलम मेरा लहंगा ल्यादे ने पर इतने गजब एक्सप्रेशन के साथ प्यारे से मूव्स दिखाए हैं कि वीडियो देखते-देखते नहीं थकेंगे आप. ये बच्ची अपने इन वीडियोज से ही लाखों रुपए कमा रही हैं.