Viral Dance: `तने आख्या में बसा लू मैं जले` गाने पर सपना चौधरी को फेल कर गई 4 साल की बच्ची, यकीन नहीं तो देखें ये जबरदस्त डांस वीडियो
4 year old girl dance: इन दिनों सपना चौधरी का 'तने आख्या में बसा लू मैं जले' गाना सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो पर आए दिन रील्स की बारिश होते रहती है. इसी बारिश में एक 'सुनहरी बूंद' की तरह है इस 4 साल की बच्ची का डांस. छोटी सी बच्ची ने जब इस गाने पर अपना डांस दिखाया तो लोग कहने लगे कि ये तो सपना चौधरी को भी फेल कर रही है. यकीन नहीं तो देखें ये वीडियो. फिर आप भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे.