`बादल बरसा बिजुली` पर छोटी सी हरियाणवी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, नन्ही उम्र के अंदाज से इंटरनेट पर मचा घमासान
छोटी सी हरियाणवी बच्ची ने किया नेपाली गाने पर डांस तो इंटरनेट पर मचा घमासान. इस बच्ची का नाम दीशू है इसकी उम्र महज 4 साल की है. अब देखिए बच्ची का ये शानदार डांस आप भी देखकर झूमने लगेंगे. अब खूब वायरल हो रहा है.