4 साल की बच्ची ने किया ताबड़तोड़ बेली डांस, मूव्स से Nora Fatehi को दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन
Little girl dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने किया जबरदस्त बेली डांस. देखिए कैसे फुल गेटअप में बच्ची ने एक से एक प्यारे-प्यारे स्टेप्स कर लोगों का दिल जीत लिया. बच्ची ने इतना तगड़ा डांस किया कि एक्ट्रेस नोरा फतेही को ही टक्कर दे दी. बच्ची का ये वीडियो अबतक 1 मिलियन लाइक्स ले चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.