होगा तुमसे प्यारा कौन....गाने पर 4 साल की बच्ची ने किए क्यूट स्टेप्स, अदाओं में बड़े-बड़ों के छुड़ाए पसीने
Cute girl dance: 4 साल की छोटी सी बच्ची ने बॉलीवुड के पुराने गाने 'होगा तुमसे प्यारा कौन' पर ऐसे-ऐसे स्टेप्स किए कि देखने वाले भी हिल गए. बच्ची के प्यारे-प्यारे से मूव्स और खूबसूरती आपका भी दिल जीत लेंगे. वीडियो देख आप भी कहेंगे- बड़े-बड़े डांसर्स भी फेल. देखें वीडियो....................................................