सड़क किनारे डांस कर हर भारतीय का दिन बना गई ये 4 साल की बच्ची, लोग बोले- छोटी सी रानी बिटिया
Haryanvi dance videos: हरियाणवी गानों पर सुपरहिट डांस करने वाली एक छोटी सी बच्ची का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस डांस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि आखिर छोटी सी उम्र(Dishu Dance Videos) में कोई इतना प्यारा डांस कैसे कर सकता है. बच्ची ने सड़क किनारे बेहद क्यूट एक्सप्रेशंस के साथ मनमोहक अंदाज में डांस किया है. वीडियो देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.